छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी एवं पीएचई मंत्री श्री गुरूरूद्रकुमार जी के हाथों AM हॉस्पिटल (अमित मेमोरियल) का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

0:00

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी एवं पीएचई मंत्री श्री गुरूरूद्रकुमार जी के हाथों AM हॉस्पिटल (अमित मेमोरियल) का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

० अंचल के लोगों को कम खर्च में चिकित्सा सुविधा का मिलेगा बेहतर लाभ

भिलाई। पदुमनगर डीमार्ट के पास चरोदा भिलाई 3 में आज AM हॉस्पिटल (अमित मेमोरियल ) का शुभारंभ प्रदेश के केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू व पीएचई मंत्री गुरूरूद्रकुमार के हाथों फीता काटकर इस अस्पताल का शुभारंभ हुआ।

साथ ही अंचल के प्रख्यात पंडित लवकुश दुबे सहित अन्य तीन जजमानों ने परिवाजनों के साथ वास्तुपूजन कर इस अस्पताल का आज शुरूआत की।

सभी अतिथियों ने अस्पताल के प्रत्येक कक्ष को बहुत करीब से देखा व समझा। और इस अस्पताल की भूरी भूरी प्रशंसा भी सभी अतिथियों ने की। शुभारंभ अवसर पर केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की पूरी टीम को मेरी ओर से बधाईयां साथ ही रायपुर से लेकर भिलाई 3 के बीच नेशनल हाईवे पर सर्वसुविधा युक्त इस अस्पताल में अंचल के लोगों को बेहतर लाभ मिलेगा।


आधुनिक मशीनों व कुशल डॉक्टरों की टीम मरीजों का पूरा ध्यान रखेगी। डायरेक्टर डॉ. कुशाल कुमार साहू (एमबीबीएस) व डायरेक्टर डॉ. मनीषा साव (स्त्री रोग विशेषज्ञ) की विशेष टीम अंचल के लोगों का बेहतर ईलाज करेंगी। इसके संचालक सुभाष साव होटल व्यवसाय के साथ साथ अब मरीजों की बेहतर सेवा के लिए सुव्यस्थित अस्पताल संचालित किये है जिससे अंचल के मरीजों को बहुत ही कम दर पर इसका लाभ मिलेगा। चूंकि बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ते है ये खुशी की बात है उनकी पुत्री डॉ. मनीषा साव की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि आज दुर्ग जिले के चरोदा में AM हॉस्पिटल (अमित मेमोरियल ) का शुभारंभ हुआ है। पढ़ाई कभी भी व्यर्थ नही जाती इसका लाभ आने वाली पीढिय़ों को लेना चाहिए।

केबिनेट मंत्री गुरूरूद्रकुमार ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में नए अस्पताल का खुलना बेहद ही सुखद है। मैं अस्पताल प्रबंधन की पूरी टीम को बधाई देता हूं। यहां के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर लाभ व सुविधाएं मिलेगी। आधुनिक मशीनों व आधुनिक ओटी, आईसीयू, सहित अन्य सुविधाएं भी इस अस्पताल में मरीजों को मिलेगी। अन्य अस्पतालों की तुलना में यहां पर मरीजों से लिया जाने वाला चार्ज भी कम रहेगा। मरीज इस अस्पताल का बेहतर से बेहतर लाभ ले। डॉ. कुशाल कुमार साहू ने बताया कि हमारे इस अस्पताल में सुविधाओं के तौर पर विशेष रूप से जनरल मेडिशीन, स्त्री रोग, न्यूरो सर्जन, पेडिएट्रिक विभाग, प्लास्टिक सर्जरी, डायगोनिस्टीक, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, शिशु रोग, छाती एवं स्वास रोग, कान नाक गला के विशेषज्ञ डाक्टर व अन्य प्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा मरीजों का बेहतर ईलाज का वादा हम करते है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोागें में पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, वैशाली नगर के छाया विधायक बृजमोहन सिंह,संदीप निरंकारी,अतुल चंद साहू, सुमित पवार, राजेश शर्मा, मनीष जग्याशी, जयंत देशमुख,भोजराज सिन्हा, अहिवारा युवक कांग्रेस के नेता करीम खान,युवा नेता नजरूल ईस्लाम,राजेश दाण्डेकर,सभापति विजय जैन, कृष्ण चंद्राकर, मोहित साव, जेवरा सिरसा के सरपंच चंदन साव, आशीष साव, सागर साव, कांग्रेस नेत्री जानकी साहू, होटल व्यवसायी आर के श्रीवास्तव, मोहनलाल गुप्ता, कन्हैया चुरेन्द्र, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व कांग्रेसी मौजूद थे।