Nykaa IPO को खुदरा निवेशकों से मिला शानदार रेस्पॉ न्स्, पहले ही दिन हुआ 351 फीसदी सबस्क्राइब, चेक करें डिटेल्स

0:00

ऑनलाइन ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स फर्म नायका ने आईपीओ (Nykaa IPO) के तहत 27 अक्‍टूबर 2021 को एंकर इन्वेस्टर्स से 21.3 करोड़ शेयर 1,125 रुपये प्रति शेयर पर अलॉट करके 2396 करोड़ रुपये जुटाए (Fund Raising) थे. आईपीओ 28 अक्‍टूबर को खुलने के पहले ही दिन पूरी तरह से भर (Full Subscribed) गया.

नई दिल्‍ली. ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन ब्रांड नायका की पेरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ (Nykaa IPO) 28 अक्‍टूबर 2021 को खुलने के पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब (Full Subscribed) हो गया. वहीं, आईपीओ का रिटेल पोर्शन (Retail Investors) पहले दिन 351 फीसदी यानी 3.51 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. एंकर अलॉटमेंट को छोड़कर आईपीओ के तहत पहले दिन 1.56 गुना शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. बता दें कि नायका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए तीन दिन खुला रहेगा. ये 1 नवंबर 2021 को बंद हो जाएगा.

कितना है आईपीओ का प्राइस बैंड?
नायका आईपीओ के तहत इंस्टीट्यूशनल इंवेस्‍टर्स के लिए 1.42 करोड़ शेयर रखे गए हैं. इनके लिए पहले दिन 1.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, नॉन इंस्टिट्यूशनल के लिए आरक्षित शेयरों में से 60 फीसदी की ही बुकिंग हुई. रिटेल इन्वेस्टर्स आईपीओ में अधिकतम दो लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. फर्म ने आईपीओ का प्राइस बैंड 1,085 से 1,125 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 52,574 करोड़ रुपये होता है.