टी20 विश्व कप 2021 का 23वां मुकाबला मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है।
इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं।वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत क्रिस गेल व इविन लुईस ने की, लेकिन टीम को कोई फायदा नहीं हुआ।
क्रिस गेल को मेंहदी हसन ने 4 रन पर आउट कर दिया तो वहीं इविन लुईस ने 6 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर अपना कैच रहीम को थमा बैठे।
दोनों टीमों ने किए दो-दो बदलाव
इस मैच के लिए बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों ने दो-दो बदलाव किए।
बांग्लादेश ने नुरुल हसन और नसुम अहमद इस मैच का हिस्सा बनाया और उनकी जगह सौम्य सरकार और तस्किन अहमद को मौका दिया गया।
वहीं, कैरेबियाई टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने लेंडल सिमंस और हेडेन वाल्श को बाहर किया जबकि रोस्टन चेज और जेसन होल्डर को मौका मिला । चेज अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।