जान्हवी कपूर अपनी फिटनेस का रख रही हैं पूरा ध्यान

0:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी एक्टिविटी और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के दौरान की फोटोज वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब उनकी एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो जिम में पसीने बाहती नजर आ रही हैं।

इन वर्कआउट वीडियो को अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में वो बैक टू बैक लैग्स और आर्म्स की एक्सरसाइज कर रही हैं। इस वर्कआउट वीडियो में जान्हवी कपूर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं जान्हवी की इन वर्कआउट वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मसूरी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो एक ऊंचे पहाड़ पर बैठकर अपनी दोस्तों के साथ सनसेट एंजॉय करती दिख रही हैं। । अभिनेत्री ने कहा कि, ‘मैं अरुणिमा सिन्हा से मिली हूं और उनकी कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है । मैं उसे ऑन स्क्रीन निभाना पंसद करूंगी।

बात अगर जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वो जल्द ही सिद्धार्थ सेनगुप्ता के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस को आखिरीबार फिल्म ‘रूही’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अभिनेता राज कुमार राव और वरुण शर्मा के मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में जान्हवी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।