350 बच्चों के साथ बड़े ही गर्व के साथ खुशनुमा माहौल में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0:00

सामाजिक संस्था डोनेट थोड़ा सा एवम ल्यासा द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर शनिवार को ऋषभदेव परिसर दुर्ग में दीपावली पर्व के पूर्व ही छोटे छोटे 350 बच्चों के साथ बड़े ही गर्व के साथ खुशनुमा माहौल में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें अनेक राज्यों के लोकनृत्य को शामिल करते हुये  स्थानीय स्कूली एवम कालेज की छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई! 

इस मौके पर सभी उपस्तिथ बच्चों को दीपावली गिफ्ट देकर स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया।

  संस्था द्वारा इस मंच से दुर्ग भिलाई के साथ साथ जिले के ग्रामीण अंचल के ऐसे संस्थान जो लोकहित, समाजहित, प्रदेशहीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं उन्हें उनके योगदान को नमन करते हुए सम्मानित किया गया।

     शपथ फाउंडेशन परिवार को भी इस खुशियों कि दीपावली कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र व दीपावली गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।

इस दौरान शपथ फाउंडेशन के संरक्षक व पुर्व सी एस पी श्री वीरेंद्र सतपथी,अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता,उपाध्यक्ष एव भिलाई शहर के स्व्क्षता ब्रांड एम्बेसेडर श्री अमिताभ भट्टाचार्य ,सदस्या श्रीमती रश्मि सागर व पुष्पा पटेल  उपस्तिथ थे ! 

शपथ फाउंडेशन

भिलाई