दुर्ग / नगर पालिक निगम के सबसे पुराने कर्मचारी स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंह मंडावी को सेवानिवृत्त पर विदाई दी।कर्मचारियों ने मेनसिंह मंडावी और सफाई कामगार श्रीमती मीरा बाई को शाल, श्रीफल व उपहार देकर सम्मानित किया। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि स्वच्छता निरीक्षक का बेहद जवाबदारी और जिम्मेदारी वाला पद हैं,
उन्होंने पूरे ईमानदारी के साथ अपना सेवा निगम को दिया।उन्होंने मेनसिंग और श्रीमती मीरा बाई को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
विदाई समारोह सफाई दरोगा एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक अध्यक्ष प्रताप सोनी,महासचिव धरम नागेश,बल्लू नागेश,कृष्णा नायक,प्रदीप सोनी समेत समस्त सफाई कर्मचारियों उपस्थित थे।
स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी 62 वर्ष की आयु में 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए।