दिल तो बच्चा है जी सियान महोत्सव का हुआ भव्य समापन

0:00

दिल तो बच्चा है जी सियान महोत्सव का हुआ भव्य समापन

ट्विनसिटी के बुजुर्गो के लिए पहली बार हुआ सियान महोत्सव का आयोजन।

बुजुर्गो को मिला मंच, कर्णप्रिय गीतों से गूंज उठा आयोजन स्थल।

पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे।
भिलाई। दिल तो बच्चा है जी,, थोड़ा कच्चा है जी,,, के गीत के बोल को ट्विनसिटी के बुजुर्गो जनों ने सजीव कर दिखाया। अवसर था सियान महोत्सव 2023 के गरिमामई समापन समारोह का। कालीबाड़ी मैदान वैशाली नगर में पिछले दिनों से चल रहे 6 दिवसीय सियान महोत्सव का भव्य समापन मंगलवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएसपी के पूर्व सीईओ विनोद अरोरा, बृजमोहन सिंह, डॉ एमएस द्विवेदी प्रमुख रुप से उपस्थित थे। सियान महोत्सव का आयोजन वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा व पूर्व पार्षद ललित मोहन दव्ारा किया गया था।


सियान महोत्सव के समापन के अवसर पर संगीतमय शाम में प्रतिभागियों ने अंताक्षरी से समां बांधे रखा। अंताक्षरी 4 राउंड में संपन्न हुआ। जिसमें पहला ओपन राउंड, दूसरा पजल राउंड, तीसरा आडियों राउंड और चौथा पिक्चर राउंड था। प्रतिभागियों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में सुषमा गुप्ता व रेखा भागवत, दव्ीतीय स्नेहा गुप्ता, माधुरी केलकर, तृतीय त्रिलोकी साहू व कांता पटेल विजेता रहे। मंच संचालन शिवाली भोषले ने किया।


बुजुर्गो ने की हेल्पलाईन नंबर की मांग,,,,,
दिल तो बच्चा है जी की थीम पर आयोजित सियान महोत्सव के आयोजन में बुजुर्गो ने पुलीस अधिक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से बुजुर्गो की सुविधा हेतु पुलीस हेल्प लाइन एप्प चालू किए जाने की मांग की। जिस पर एसपी ने कार्य किए जाने का आशवस्त किया।
पहली बार मिला बुजुर्गो को बड़ा मंच,,,,
ट्विनसिटी में पहली बार आयोजित हुए भव्य सियान महोत्सव में उपस्थित हुए प्रतिभागी विजेता शोभा वाजपेयी व त्रिलोकी साहू ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हम समाज की महत्वपूर्ण कड़ी होते हुए भी हमेशा अपेक्षित ही रहते है लेकिन इस रोमांचक आयोजन के चलते हम बुजुर्गो को भी यह भव्य मंच मिला है और हम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सबके सामने कर पाए है। कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गो ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि हम चाहे बुजुर्ग की श्रेणी में भले ही आ गये हो लेकिन दिल तो बच्चा है की थीम पर हमोशा इस आयोजन का इंतजार करते रहेंगे।
यह रहे विजेता,,,,,
विभिन्न प्रतियोगिताओं के डांस कैटेगिरी में 50 से 60 आयुवर्ग में प्रथम माधुरी केलकर, दव्ीतीय प्रभा हुसैन, तृतीय हेमलता दानी। 60 से 70 आयुवर्ग में प्रथम शोभा वाजपेयी, सरस्वती अग्रवाल, तृतीय वीणा गुहा। 70 से अधिक आयु में स्नेहा गुप्ता विजेता रही।
सिंगिग 50 से 60 पुरुष आयुवर्ग में प्रथम तेज प्रताप, दव्ीतीय वल्लभ राव, तृतीय संजय कुमार सिंह, 60 से 70 आयुवर्ग में प्रथम विवेक अग्रवाल, द्वीतीय प्रदीप दास, तृतीय सुनील सोनी व मुकुंद जोशी, 70 से अधिक में प्रथम शरदगुप्ता, द्वीतीय प्रमोग तिवारी, तृतीय प्रदीप कुमार गुप्ता विजेता रहे। सिंगिंग 50 से 60 आयुवर्ग महिला में प्रथम कल्पना सोनी, 60 से 70 आयुवर्ग में प्रथम सुषमा तिवारी, द्वीतीय आभा गुप्ता, 70 से अधिक मे प्रथम आराधना मुले विजेता रही। रंगोली प्रथम आभा नवेलकर, कुर्सी दौड़ पुरुष में प्रथम के आर पटेल, द्वीतीय बृजेश गुप्ता, महिला में प्रथम अनुराधा मिश्रा, रनिंग 60 आयुवर्ग पुरुष वर्ग में प्रथम आर एन केलकर,तृतीय सुनील सोनी व 70 आयु में तृतीय प्रदीप सूद। 50 से 60 महिला वर्ग में प्रथम प्रभा हुसैन, द्वीतीय अपर्णा चक्रवर्ती, 60 से 70 में प्रथम रेखा भागवत, 70से अधिक आयु वर्ग में प्रथम शशिकला नायडू विजेता रही। वादन में प्रथम भरत लाल मोंगरे, कैरम में तृतीय आर एन प्रसाद, शतरंज में प्रथम डॉ केके मिश्रा, रैंपवॉक में प्रथम शोभा वाजपेयी, द्वीतीय पूनम कश्यप,माधुरी केलकर, तृतीय सरस्वती अग्रवाल, बैटमिंटन में प्रथम पूनम कश्यप,माधुरी केलकर, दव्ीतीय रेखा भागवत, कल्पना सोनी, पुरुष वर्ग में द्वीतीय जगदीश सिंग विजेता रहे।