नवनियुक्त DGP अशोक जुनेजा ने की प्रदेश की कानून व्यवस्था और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की

0:00

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त डीजीपी अशोक जुनेजा का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस नया रायपुर पुलिस मुख्यालय में हुआ. जहां DGP अशोक जुनेजा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की.

इस दौरान डीजीपी जुनेजा ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस कानून व्यवस्था संभालना और बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करना है. नक्सल क्षेत्र में विकास करना। शासन की योजनाओं को पुलिस जवानों की मदद से लोगों तक पहुंचाना है.

इसके साथ ही DGP कहा नक्सल क्षेत्र में पूल पुलिया बनाना …. शासन के विकास कार्यो को नक्सल क्षेत्र में पहुंचना …. शासन से जो निर्देश मिले उसमें काम शुरू कर दिए …. गांजा को लेकर आज उड़ीसा डीजीपी से बात हुई है. उन्होंने बताया मंगलवार को उड़ीसा डीजीपी से बैठक रखी गई है. जिसमें गांजा तस्करी किस रुट से हो रही है. उस पर बात होगी। साथ ही गांजा पर लगाम लगाने की बात की जाएगी। इसके साथ ही शासन के जो निर्देश होंगे उस पर फोकस किया जाएगा।