एम आई सी सदस्य श्रीमती नेहा साहू ने अपने जन्मदिन पर कैलाशनगर में रोड सिमेंटीकरण कार्य का किया भूमिपूजन।

0:00

एम आई सी सदस्य श्रीमती नेहा साहू ने अपने जन्मदिन पर कैलाशनगर में रोड सिमेंटीकरण कार्य का किया भूमिपूजन।

कैलाश नगर कुरूद वार्ड 21 की पार्षद एवम एम आई सी सदस्य श्रीमती नेहा साहू का जन्म दिन कैलाश नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय रहवासियों ने हर्ष के साथ मनाया। इस अवसर पर श्रीमती नेहा साहू जी द्वारा वीनस ग्राउंड क्षेत्र में अपने पार्षद निधि से सीमेंटीकरण रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया, इसके अतिरिक्त उन्होंने वार्ड में निवासरत दिव्यांग श्री बंजारे जी की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उन्हें एक व्हील चेयर प्रदान की। श्रीराम हाइट्स सोसाइटी एवं कैलाशधाम मंदिर क्षेत्र के रहवासियों ने आतिशबाजी से नेहा साहू जी का स्वागत कर उनके जन्मदिवस का केक काटा। दिन भर श्रीमती साहू को वार्डवासियों एवं परिचितों के बधाई देने का क्रम चलता रहा जिसके लिए उन्होंने अपने सभी वार्डवासियों तथा शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।