LPG के दामो में बेहताशा वृद्धि के विरुद्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अर्थी निकालकर पुतला जलाया गया।

0:00

घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़े

कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा

कब तक झेलेंगे कमरतोड़ महंगाई की मार,
हर चीज़ हो गयी है खरीदने की क्षमता के पार,
बर्बाद हो गए हैं दिन त्योहार,
अब और नहीं चाहिए मोदी सरकार!

LPG के दामो में बेहताशा वृद्धि लगातार बढ़ रही महंगाई के मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई शहर ने
दादू नागदेवे,सचिव – जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई शहर के नेतृत्व में
केंद्र सरकार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्थी निकालकर पुतला जलाया व केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

इसमे मुख्य रूप से रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोर जी, मणिकांत साहू, महापौर परिषद के सदस्य सनीर साहू, शुभम वर्मा, ज़ाहिर अब्बास पार्षद ,महापौर परिषद के सदस्य परमेश्वर देवदास ,विलाश बोरकर पार्षद ,सुमित सिंह ,गिरीश कोशले, विनोद यादव, राजेंद्र यादव ,जुल्फिकार सिद्दीकी, हाशिम, सिद्धार्थ, टिकम, वसीम,विष्णु ठाकुर, जयंती महानन्द भूपेश देशमुख, मोनिका मानिकपुरी,किरण साहू, मोनू कुट्टन, इरशाद आलम, लक्की मानिकपुरी, विशाल महेरा, योगेश पांडे, टीकम साहू, योगेश पांडे,सुजल सेन, आदित्य नारंग, सिद्धार्थ गौतम,रोहित साहू, सुरेंद्र बाघमारे, किशोर देशमुख