

पुलिस ने बताया कि आरोपी से ब्राउन शुगर कहां से लेकर आया और किससे लाया, इस संबंध में पूछताछ की गई है। इसके साथ ही ब्राउन शुगर से जुड़े सरगना की तलाश भी पुलिस कर रही है। ब्राउन शुगर के तार दुर्ग जिले से जुड़े हुए हैं। राजनांदगांव पुलिस इसके लिए दुर्ग जिला पुलिस से भी संपर्क किया है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ब्राउन शुगर बेचने के लिए बस स्टैंड के पास ग्राहक तलाश रहा था। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से 1.82 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। जिसकी कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराने बस स्टैंड के पास ड्रग्स बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपी दुर्ग निवासी रवि उइके है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।