

छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने आज जो बजट पेश किया है,वह ऐतिहासिक एवं सर्वहारा वर्ग के लिए है। पहली बार हुआ है की गांव में रहने वाले लोगों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने से लेकर नए नए संकल्प के साथ मुख्य मंत्री जी ने होली के पहले लोगो के दिलो को रंग दिया ।ग्रामीण भूमिहीनों को सालाना मिलने वाला 7000 रुपया का दायरा बढ़ाकर नगर पंचायत को शामिल किया गया है,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मानदेय 6500 रुपया से बढ़ाकर 10,000 करना आंगनबाड़ी सहायिका की राशि 3500 रुपया बढ़ाकर 5000,ग्राम पटेल का मानदेय राशि 2000 से 3000 रसोईया की राशि अट्ठारह सौ से ₹2500 सफाई कर्मी 2800 रुपया वृद्धा पेंशन की राशि 350 रुपया से बढ़ाकर 500 रुपया करना,गौठान समिति के अध्यक्ष को मानदेय प्रतिमाह 750 रुपया एवं सदस्यों को 500 रुपया,मितानिन की मानदेय राशि 2200 रुपया कोटवारों की राशि को बढ़ाकर ₹6000 करना,प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 3238 करोड रुपया का प्रावधान बेरोजगारों के लिए भत्ता 2500 रुपया देने की घोषणा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, गांव के लिए 101 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल प्रदेश मैं खोले जाएंगे ,गरीबों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि 25000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपया बढ़ाना गरीबों के हित में है,कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया आदरणीय भूपेश बघेल जी ने जो बजट पेश किया है वह छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए लाभकारी है सर्वहारा वर्ग को यह बजट आर्थिक मजबूती देगा।
अश्वनी कुमार साहू ,अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग छ. ग. शासन

