

भाजपा पार्षदों ने खेली अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली, उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कराया होली मिलन समारोह
होटल में भाजपा पार्षदों की मौजूदगी में हुआ आयोजन

भिलाई भिलाई में भाजपा पार्षदों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। इस समारोह में भाजपा के सभी पार्षद मौजूद रहे। एक दूसरे को रंग गुलाल और फूलों के साथ होली की बधाई दी। और जीवन में सदैव रंगों की तरह खुशियां बरसाने की बधाई दी। सेंट्रल पार्क होटल में आयोजित होली मिलन समारोह मे रिकेश सेन , विनोद सिंह, पीयूष मिश्रा, श्याम सुंदर राव, भोजराज सिन्हा, ईस्मिता दोडके, वीना चंद्राकार, गिरजा बंछोर, सरिता बघेल, ईस्वरी नेताम, सकुतला साहु, प्रियंका साहु, लक्ष्मी दिवाकर ,दिनेश यादव, सेलजा राजू, विनोद चेलक अन्य छाया पार्षद एवम निगम परिवार के कई अधिकारी रहे l