केंटीन व्यवस्था में हो सुधार वर्ना होगी सड़क की लड़ाई

0:00

केंटीन व्यवस्था में हो सुधार वर्ना होगी सड़क की लड़ाई

कैंटीन में अव्यवस्था के खिलाफ भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही है इसी संदर्भ में आज कैंटीन सेल के उप महाप्रबंधक राजीव कुमार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित कैंटिनो में टेंडर प्रक्रिया द्वारा 7 सामानों को रखा गया था तथा 18 अन्य सामानों को अनुमोदन से बिक्री योग्य माना गया परंतु कैंटीन संचालकों द्वारा सामानों को मूल्य सूची मैं निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर सामान दिया जा रहा है एवं किसी किसी कैंटीन में सामान की लिस्ट भी नहीं लगी हुई है इसके अलावा अन्य सामान बेचे जा रहे हैं तथा टेंडर प्रक्रिया में शामिल सात सामान काउंटर पर उपलब्ध नहीं रहते हैं जो अन्य सामान बेचे जा रहे हैं उसमें ज्यादातर अधिक लाभ बाले सामानों को बेचा जा रहा है जिससे कस्टमर कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है साथ ही इन सामानों का बिल मांगने पर दिया नहीं जाता ना ही इनकम का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है जिससे सरकार को टैक्स के रूप में चोरी कर चूना लगाया जा रहा है।
यूनियन की मांग है कि केंटीन की व्यवस्था में सुधार किया जाए।
1.खादय सामग्री तय मूल्य पर एवं सही मात्रा में उपलब्ध करवाया जाए।
2.वेज एवं नान वेज के काउंटर अलग अलग हो तथा अलग कर्मचारियों द्वारा सर्विस किया जाए।
3.केंटीन कर्मचारियों का ड्रेस कोड, ठेकेदार का नाम तथा संख्या की लिस्ट सभी केंटीन में लगी है।

  1. संयंत्र के भीतर उच्च क्वालिटी की खानपान व्यवस्था सब्सिडी रेट पर हो इस हेतु 4 काफी हाउस का संचालन किया जाए।
  2. सेक्टर 9 काफी हाउस में कर्मचारियों के लिए सब्सिडी रेट पर खानपान की व्यवस्था हो
  3. भविष्य मे एक व्यक्ति को एक ही केंटीन का संचालन टेंडर द्वारा दिया जाए
    कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रबंधन को आगाह किया है कि यदि व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो इसकी शिकायत प्रशासनिक स्तर तक की जायेगी तथा प्रबंधन सड़क की लड़ाई के लिए भी तैयार रहें।
    ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी संयुक्त महामंत्री अशोक माहौर वशिष्ठ वर्मा प्रदीप पाल सचिव जगजीत सिंह पूरन साहू राजेश बघेल जोगिंदर पप्पू सुधीर गरेवाल भागीरथी चंद्राकर बिभास सिन्हा थे।