

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि लियोमिंस्टर से एक व्यक्ति को फ्लाइट के भीतर आपात दरवाजे को खोलने और फ्लाइट अटेंडेंट के गले पर चाकू से हमला किया।
दुनियाभर में इन दिनों फ्लाइट में हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अमेरिका में एक 33 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए व्यक्ति पर आरोप है कि उसने यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट के एमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की. इसके अलावा उसने फ्लाइट अटेंडेंट के गले पर चाकू से हमला भी कर दिया. यह खौफनाक घटना लॉस एंजलिस से बॉस्टन के बीच फ्लाइट में हुई है. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि लियोमिंस्टर से एक व्यक्ति को फ्लाइट के भीतर आपात दरवाजे को खोलने और फ्लाइट अटेंडेंट के गले पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने यात्री को किया गिरफ्तार
आरोपी व्यक्ति की पहचान फ्रांसिस्को सेवेरो टोरेस है. उसपर फ्लाइट की उड़ान में रुकावट डालने और फ्लाइट के क्रू मेंबर्स और अटेंडेंट्स पर खतरनाक हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. बीते रविवार की शाम को बोस्टन लोगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टोरेस को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां इस मामले की सुनवाई 9 मार्च को होगी. टोरेस लॉस एंजिलिस से बोस्टन जाने वाली फ्लाइट में सवार हुआ।
इमरजेंसी गेट खोलने का किया प्रयास
लैंडिंग से करीब 45 मिनट पहले फ्लाइट क्रू को कॉकपिट में एक अलार्म रिसीव हुआ कि स्टारबोर्ड साइट डोर जोकि फर्स्ट क्लास और कोच सेक्शन के बीच में है वह अनलॉक हुआ है. जांच के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट ने देखा कि दरवाजे का लॉकिंग हैंडल हटा दिया गया है. इसके बाद उसने इस बात की जानकारी फ्लाइट क्रू को दी. साथ ही उसने यह भी बताया कि टोर्स नाम का यात्री इस दरवाजे के करीब था और उसने इसे खोलने की कोशिश की है।
टूटे हुए चम्मच से किया हमला
इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने टोरेस से इस बारे में की. इस दौरान उसने कहा कि क्या यहां कोई कैमरा है, जिसमें दिख रहा है कि मैंने ऐसा किया है. फ्लाइट अटेंडेंट ने कोर्ट में कहा कि उसे टोरेस से फ्लाइट में खतरा महसूस हुआ और कैप्टन को जल्द से जल्द फ्लाइट को लैंड करने की जरूरत पड़ी. इस दौरान टोरेस ने टूटे हुए चम्मच से हमला करने की कोशिश की. इसके बाद फ्लाइट में मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और जैसे ही विमान की लैंडिंग हुई टोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया।