स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा बीमा के संबंध में लिये गये निर्णय का होगा पुरजोर विरोध- चन्ना केशवलू

0:00

स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा बीमा के संबंध में लिये गये निर्णय का होगा पुरजोर विरोध- चन्ना केशवलू

स्टील एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन सेवा द्वारा 5000000 का बीमा किए जाने और उसकी किस्त हितग्राहियों से काटे जाने का विरोध शुरू हो गया है इस संबंध में कर्मचारियों का विरोध खुलकर सामने आ रहा है उनका कहना है किसी भी प्रकार की कटौती का निर्णय कर्मचारियों की सहमति से लिया जाना चाहिए।
इस विषय को लेकर कर्मचारियों ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों से संपर्क किया और सेवा द्वारा दिए गए एक तरफा निर्णय पर अपना विरोध जताया।
इसी संबंध में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू के नेतृत्व में बीएमएस के पदाधिकारियों एक ज्ञापन डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम आई आर विभाग में सौपा इस संबंध में यूनियन का कहना है बीमा किया जाना ठीक है पर किस्तों की कटौती बगैर सहमति के किया जाना उचित नहीं है विशेष तौर पर जब सेवा का कार्यकाल खत्म हो चुका है तथा वर्तमान में मनोनीत सदस्य हैं इसलिए उनके सदस्यों द्वारा किसी भी प्रकार का निर्णय जिसमें कर्मचारियों के आर्थिक रूप से जुड़ा हो वह कर्मचारियों की सहमति लेकर ही लिया जाना चाहिए एकतरफा तानाशाही पूर्ण निर्णय किसी भी परिस्थितियों में मान्य नहीं है।


1.बीमा के संबंध में जो भी निर्णय लिया गया है तत्काल वापस लिया जाए तथा कर्मचारियों से सहमति के बाद ही निर्णय लिया जाए।
अथवा
प्रबंधन द्वारा किस्त की राशि हितग्राहियों से न लेकर स्वयं प्रबंधन द्वारा जमा की जाए
2.सेवा का कार्यकाल खत्म हो चुका है इसलिए इसका चुनाव करवाया जाए।
यूनियन की इस मांग पर प्रबंधन तत्काल कार्रवाई करें अन्यथा इस्पात भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन में शामिल कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता संयुक्त महामंत्री रामजी सिंह अशोक माहौर वशिष्ठ वर्मा धर्मेंद्र धामू प्रवीण मारडिकर प्रदीप पाल महेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष रवि चौधरी सचिव श्रीनिवास मिश्रा अनिल गजभिए जगजीत सिंह संतोष सिंह अनिल सिंह प्रकाश अग्रवाल पूरन साहू रमेश दत्त पाण्डेय जान आर्थर नवनीत हरदेल तथा अरविंद सिंह दीपक मिश्रा दिल्ली राव मुरारी जायसवाल विभाष सिन्हा बेचन लाल वर्मा अखिलेश उपाध्याय दिनेश हिरवानी सुरेंद्र गजभिए भागीरथी चंद्राकर सुधीर गरहेवाल नथुनी प्रसाद एन पी वारले ए वेंकटरमैया राजनाथ यादव के के सिंह श्याम कुमार