

थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि अजीत धूरी और आशीष धूरी आपस में पड़ोसी हैं। उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दो साल पहले भी अजीत ने अपने भाई और अन्य के साथ मिलकर आशीष पर हमला किया था। तब आरोपी गिरफ्तार हुए थे।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को गिट्टी पर पटका और फिर चाकू से गोद डाला। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि पुराने जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक एक चुलघट रोड के पास रहने वाले आशीष धूरी पुत्र मोहन धूरी मंगलवार रात अपनी बाड़ी की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान पास में होलिका दहन हो रहा था। तभी वहां बाइक सवार कुछ लोग पहुंचे और आशीष से मारपीट करते हुए उसे गिट्टी के ढेर पर धक्का देकर पटक दिया। इसके बाद चाकू से उसके ऊपर एक के बाद एक कई वार कर दिए।
कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा तो आशीष के पिता को इसकी जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि उससे पहले ही आशीष के पिता उसको तखतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख बिलासपुर रेफर कर दिया। इस पर मोहन धूरी उसे लेकर अपोलो पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद तत्काल ही पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार आरोपियों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि अजीत धूरी और आशीष धूरी आपस में पड़ोसी हैं। उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दो साल पहले भी अजीत ने अपने भाई और अन्य के साथ मिलकर आशीष पर हमला किया था। तब आरोपी गिरफ्तार हुए थे। फिर दो महीने बाद जमानत पर छूटे थे। आरोप है कि अजीत ने अपने भाई और अन्य के साथ मिलकर आशीष की हत्या की है।