

होली के दिन ड्यूटी करने के बाद पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी आज होली का त्यौहार मना रहे हैं। थाना, पुलिस लाइन और मेस में पुलिसकर्मियों पर होली का रंग चढ़ा हुआ है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला सहित सभी जिलों में दूसरे दिन गुरुवार को भी होली का खुमार सिर चढ़कर बोला। आज का दिन खासतौर पर पुलिसकर्मियों के नाम रहा। होली के पर्व पर कई दिनों से ड्यूटी में व्यवस्त पुलिसकर्मियों ने जमकर धमाल मचाया। थाने से लेकर पुलिस मेस तक रंग और गुलाल करसे। इस दौरान म्यूजिक की धुन पर पुलिसकर्मियों के कदम भर थिरके।

पुलिस मेस, पुलिस लाइन और थानों में पुलिस के अधिकारी और जवान होली के रंग में रंगे हुए थे। एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे थे। खास तौर पर पुलिस ऑफिसर्स मेस में एसपी, एएसपी, सीएसपी सहित थानेदारों पर होली का जमकर रंग चढ़ा। पुलिस अधिकारी रंग गुलाल उड़ाकर गानों में झूमते रहे।
