0:00


गुढ़ियारी इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान शिव के पोस्टर को फाड़ कर होलिका में डाल कर जला दिया था। लोग इस घटना का विरोध कर रहे थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। रायपुर के एडिशनल एसपी ने कहा कि आरोपियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के एक धार्मिक पोस्टर को होलिका में जलाने पर बवाल हो गया है. शुक्रवार सुबह गुढ़ियारी के रामनगर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई. शुक्रवार सुबह से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
