

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो थाने में पोस्टेड एएसआई नरेंद्र परिहार की खून से लथपथ लाश उनके कमरे में मिली थी। थाने के सामने बनी नई बैरक में वे रहते थे। शुक्रवार सुबह उनकी लाश मिली।
बांगो थाना परिसर में हुए एएसआई के हत्या के मामले में 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि, बिलासपुर आईजी बीएन मीणा कोरबा एसपी उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा समेत कई अधिकारी देर रात बांगो थाना पहुंचे। इस दौरान घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए अधिकारी कर्मचारियों की विशेष बैठक ली।

पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए एक दर्जन से भी अधिक लोगों को पकड़ा है और थाने लाकर जानकारी हांसिल की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई खास सबूत नहीं लगे हैं। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई है। टीम में टीआई बांगो थाना प्रभारी अभय बैस, कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी शामिल हैं। जो पहले से ही जांच में जुटे हैं। एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार पोस्टमार्टम के बाद उसके गृहग्राम बिलासपुर स्थित गुधरीपाठ कोटा में नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया।
