सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) आदि पर दुर्ग पुलिस कर रही निगरानी,थाना वैशाली नगर का आदतन बदमाश एवं फरार आरोपी गिरफ्तार

0:00

सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) आदि पर दुर्ग पुलिस कर रही निगरानी।

इंस्टाग्राम पर रायफल के साथ फोटो अपलोड करने वाले 02 व्यक्तियों को पकड़कर कर की गई पूछताछ।

अपने परिचित एवं रिश्तेदार के लायसेंसी रायफल के साथ खीचवाया था फोटो।
थाना वैशाली नगर का आदतन बदमाश एवं फरार आरोपी आया चपेट में।
फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना वैशाली नगर की संयुक्त कार्यवाही।

दुर्ग जिले में सोशल मीडिया पर अस्त्र-शस्त्र लेकर फोटो खींचवाकर अपलोड करने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) आदि पर सतत निगरानी रखते हुए उनकी पहचान सुनिष्चित कर समझाईश दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल राखेचा (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक संतोश मिश्रा व थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, के नेतृत्व में एक टीम गटित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा सायबर सेल के माध्यम से सोषल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इस्ंटाग्राम, ट्विटर आदि पर सतत् निगाह रखी जा रही है जिसके परिणाम-स्वरूप इंस्टाग्राम पर रायफल लेकर फोटों खीचवाकर अपलोड करने वाले 02 व्यक्तियों की पहचान आलोक सिंह उर्फ आलू निवासी केम्प 01 एवं राहुल सोनकर निवासी केम्प 01 के रूप में सुनिष्चित हुई। जिन्हे बुलाकर पूछताछ करने पर राहुल के द्वारा आज से करीब 07-08 वर्ष पूर्व जन्मदिन पार्टी पर अपने परिचित सेना से रिटायर्ड व्यक्ति की लायसेंसी रायफल को हाथ में लेकर फोटों खीचवाना जिसे सोशल मीडिया में अपलोड कर देना, इसी प्रकार राहुल सोनकर के द्वारा अपने चाचा जो की निजी सुरक्षा गार्ड का काम करते है उनकी लायसेंसी रायफल को हाथ में लेकर फोटों खीचवाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर देना बताया। जिन्हें समझाईश दी गई। सोशल मीडिया पर रायफल के साथ फोटों अपलोड करने वाले आलोक सिंह उर्फ आलू के विरूद्ध थाना वैषाली नगर में अपराध क्रं0 54/2023 धारा 354,294,323,341 भादवि का पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी की पतासाजी की जा रही थी टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी आलोक सिंह उर्फ आलू थाना वैशाली नगर क्षेत्र का आदतन बदमाश है जिसके विरूद्ध मारपीट, जुआ के थाना छावनी एवं वैशाली नगर में तकरीबन 07 प्रकरण पूर्व से दर्ज है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक रिंकू सोनी, आरक्षक भावेष पटेल, आरक्षक अमित दुबे, आरक्षक डी0 प्रकाश, आरक्षक राकेश अन्ना, आरक्षक नितिन सिंह एवं थाना वैशाली नगर से सउनि सुरेश पाण्डेय आरक्षक दिनेश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी:-
1 आलोक सिंह उर्फ आलू पिता बबलू सिंह उम्र 21 साल साकिन गौसिया मस्जिद के पास केम्प 01 थाना वैशाली नगर भिलाई।