

सुपेला रेलवे क्रासिंग और चौक के बंद होने से सुपेला क्षेत्र के सभी मार्केट का व्यापार हुआ चौपट
आवाजाही में दिक्कत से ज्यादातर ग्राहकों ने किया दूसरे मार्केट का रुख
सुपेला,आकाशगंगा,दक्षिण गंगोत्री और लक्ष्मी मार्केट में अब पसर रहा है सन्नाटा
भिलाई। सुपेला रेलवे क्रॉसिंग के बाद अब फोरलेन सड़क पर बन रहे फ्लाईओवर में लोड टेस्टिंग के लिए घड़ी चौक के रास्ते को बंद कर दिया गया है। इसके कारणे आकाशगंगा, उत्तर और दक्षिण गंगोत्री सहित लक्ष्मी मार्केट का व्यापार चौपट हो गया है। भारी भीड़वाले इन मार्केटों में अब सन्नाटा पसरा रहता है, इन मार्केटों में अब मात्र 20 प्रतिशत के आसपास ही लोग आते है। इसके कारण यहां के दुकानदारों को दोहरी मार पड़ रही है।

सुपेला रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर अण्डरब्रिज निर्माण किया जा रहा है। इसके कारण आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट के कारोबार में खासा फर्क पड़ा है। टाउनशिप की ओर से इन दोनों मार्केट में आने वालों को प्रियदर्शिनी परिसर या फिर चन्द्रा-मौर्या अण्डरब्रिज के रास्ते गुजरना पड़ रहा है। इसके चलते आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट का व्यापार रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के साथ ही ठंडा पड़ चुका है। अब फोरलेन सड़क पर बन रहे फ्लाईओवर की लोड टेस्टिंग के लिए घड़ी चौक के रास्ते को बंद करने से व्यापारियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
ज्ञातव्य हो कि सुपेला शहर के बीचों बीच स्थित है। यहां घड़ी चौक के आसपास आकाशगंगा, उत्तर एवं दक्षिण गंगोत्री और लक्ष्मी मार्केट है। इन मार्केट में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में बीएसपी टाउनशिप के लोग आते हैं। अण्डरब्रिज निर्माण कार्य के लिए रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिए जाने से टाउनशिप के लोगों का आना काफी कम हो गया है। इससे आकाशगंगा व दक्षिण गंगोत्री और फोरलेन सड़क के दूसरी तरफ स्थित लक्ष्मी मार्केट और उत्तर गंगोत्री मार्केट का व्यापार मंदा पड़ गया। अब जब घड़ी चौक के रास्ते को बंद किया गया है तो फोरलेन के उस पार सुपेलाए नेहरू नगर, कोहका और वैशाली नगर आदि इलाके के लोगों का रुझान नहीं होने से आकाशगंगा व दक्षिण गंगोत्री मार्केट का कारोबार ठप्प हो गया है।
यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि आकाशगंगा मार्केट व दक्षिण गंगोत्री में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, फर्नीचरए ब्रांडेड कपड़े और फुटवियर सहित खान पान की अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। लिहाजा इन दोनों मार्केट में हर दिन रौनक देखने को मिलती थी। फोरलेन के दूसरी तरफ लक्ष्मी मार्केट और उत्तर गंगोत्री में भी जमकर कारोबार होता रहा है। लेकिन रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद व्यापारियों को बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है। अब रही सही कसर घड़ी चौक का रास्ता बंद होने से व्यापारियों पर उतर रहा है।