Ward 21: कैलाश नगर में हुआ “मैं भी फिट ट्वीन सिटी” का आयोजन।

0:00

कैलाश नगर में हुआ “मैं भी फिट ट्वीन सिटी” का आयोजन।

रेडियो स्टेशन 94.3 MY FM, संतोष ऑर्गेनिक एवम NH MMI नारायणा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा श्री राम हाइट्स कैलाश नगर में फिटनेस जागरूकता अभियान का आयोजन एम आई सी सदस्य श्रीमती नेहा साहू के सहयोग से किया गया, जिसके तहत संतोष ऑर्गेनिक के एम डी श्री संतोष भारद्वाज द्वारा स्वस्थ जीवन शैली,उचित आहार और दिनचर्या के साथ इसे बनाए रखने के टिप्स लोगों के साथ साझा किए गए तथा NH MMI हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई।श्रीमती साहू ने भी भिलाई निगम के अपने पर्यावरण एवम उद्यानिकी विभाग द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जी की योजना “नरवा, गरूवा, घुरुवा,बाड़ी” के तहत जल संरक्षण,जैविक खाद,ऑर्गेनिक खेती एवम मिलेट्स मिशन के तहत बच्चों,महिलाओं और नागरिकों में पोषक आहार उपलब्ध कराने के संबंध में लोगों को जानकारी दी।इस आयोजन में विभिन्न मजेदार गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिसमें कुकिंग प्रतियोगिता में जमकर महिलाओं द्वारा भागीदारी की गई और अनेक प्रकार के व्यंजन बनाए गए।

कुकिंग प्रतियोगिता में गीता रेड्डी एवम कंचन राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिभागियों नेहा रेड्डी, बिपसा,मंजू, बिश्ता चक्रवर्ती,प्रीति मिश्रा,कंचन विरवानी,सिप्पी जायसवाल, अंजू खेत्रपाल,नीला ताई,परवीन बानो,जीता मेनन,अंजली तिवारी,सतीप दत्ता,निरंजन दास, प्रभात भारद्वाज,राकेश शर्मा ने अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किया।आयोजन में कैलाश नगर एवम श्री राम हाइट्स के गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।अंत में कार्यक्रम आयोजन में सहयोग हेतु नेहा साहू जी ने श्री श्रीनिवास खेड़िया जी का आभार व्यक्त किया।