दुर्ग संभाग: मेडिकल लीव पर गोवा घूमने गए शिक्षक,फोटो वायरल, स्कूल में पढ़ाने की जगह करते हैं जमीन दलाली,जांच के निर्देश

0:00

जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार साहू ने स्पष्ट किया है कि शिकायत आई है। मैंने मामले को संज्ञान में लिया है। जांच की जिम्मेदारी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी को दे दी है। जांच इस बात पर निर्भर करती है कि उन्होंने स्कूल में कौन सा आवेदन दिया था। जिसके बाद आगे उनको नोटिस जारी किया जा सकता है।


छत्तीसगढ़ में बालोद के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले दो शिक्षकों की चर्चा पूरे जिले में हैं। इन दोनों शिक्षकों ने अध्यापन कार्य से नहीं, बल्कि अपनी हरकतों से नाम रोशन किया है। दोनों शिक्षकों ने मेडिकल लीव ली और फिर जमीन की दलाली करने वाले कुछ लोगों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गोवा चले गए। इनका फोटो स्थानीय संकुल ग्रुप में वायरल हुआ तो बात शिक्षा विभाग तक पहुंच गई। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश साहू ने दोनों को नोटिस जारी कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बिना विभागीय जानकारी के नहीं कर सकते काम
दरअसल, यह पूरा मामला गुरुर विकासखंड का है। जहां के कनेरी हाईस्कूल में पढ़ाने वाले मनहरण लाल सिन्हा और ठेकवा विद्यालय के शिक्षक टिभु राम गंगबेर हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ललित चंद्राकर ने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ पहले आरोप लगा था कि वे जमीन खरीदी-बिक्री का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी बिना विभाग को जानकारी दिए ऐसा नहीं कर सकते। हालांकि जांच में कुछ मिला नहीं। अब मेडिकल लीव पर घूमने की शिकायत पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

कुछ दिनो पहले करवाई थी रजिस्ट्रियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों शिक्षक अध्यापन कार्य के समय जमीन खरीदी बिक्री में व्यस्त रहते हैं। विद्यालय से अक्सर गायब रहते हैं। इसकी जांच की जिम्मेदारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ही मिली थी, पर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। सूत्रों के मुताबिक, दोनों किसी जमीन के काम में गवाह नहीं बनते। कुछ दिनों पहले इन्होंने करीब पांच से 10 रजिस्ट्री कराई थी। अब इनकी गोवा ट्रिप चर्चा में है। दोनों फ्लाइट से 0गोवा गए थे। स्टेटस में लगाई गई फोटो में बीयर की बोतलें भी दिख रही हैं।