भारी वाहनों द्वारा किये जा रहे रेड सिग्नल की अनदेखी कभी भी पड़ सकता है भारी,सर्विस रोड से आकर बिना रुके तेज गति से आगे निकलते हैं भारी वाहन

0:00

सिरसा चौक पर भारी वाहनों द्वारा किये जा रहे रेड सिग्नल की अनदेखी कभी भी पड़ सकता है भारी,सर्विस रोड से आकर बिना रुके तेज गति से आगे निकलते हैं भारी वाहन

हटा दिया गया रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाया बेरियर

भिलाई। पुलिस के ट्रेफिक महकमे की लगातार कोशिश के बावजूद फोरलेन सड़क पर भिलाई-3 के सिरसा चौक में दुर्घटना का खतरा कम नहीं हो पा रहा है। इस चौराहे से पहले ही भारी वाहनों को मेन लेन से सर्विस लेन पर उतार लेने के बाद रेड सिग्नल की अनदेखी कर भारी वाहन सीधे गुजर रहे हैं। इससे सिरसा चौक पर ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। वहीं हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। नगर निगम रोड के पास मेन लेन से सर्विस लेन के लिए उतरने वाले वाहनों को रोकने पूर्व में डाले गए मुरुम को हटा लिए जाने के बाद अब भिलाई.3 थाने के पास की जगह का इस्तेमाल भारी वाहन चालक कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए बेरियर की भी अनदेखी हो रही है।


भिलाई-3 में दुर्ग से रायपुर की दिशा में भारी मालवाहक वाहन सहित मिनी बसों को थाने के पास पहुंचते ही मेन लेन से सर्विस लेन पर उतार लिया जा रहा है। यहां से ऐसे वाहन आगे सिरसा चौक तक सर्विस लेन पर ही जाते हैं। ऐसा वाहन चालकों के द्वारा सिरसा चौक पर रेड सिग्नल पर लगने वाले जाम से बचने के लिए किया जा रहा है। इससे सिरसा चौक पर अव्यवस्था के चलते दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
वहीं थाने के पास से सिरसा चौक तक भारी वाहनों और मिनी बसों के सर्विस लेन पर सरपट दौडऩे से स्थानीय छोटे चारपहिया व दुपहिया वाहन चालकों के दुर्घटना का शिकार होने की आशंका बनी हुई है। पुलिस द्वारा थाने के पास मेन लेन से सर्विस लेन पर भारी वाहनों का प्रवेश रोकने बेरियर भी लगाया गया है। लेकिन इस बेरियर को साइड लगाकर भारी वाहनों को सर्विस लेन पर उतारने के बाद सिरसा चौक तक ले जाया जा रहा है।
दरअसल फोरलेन पर बने सिरसा चौक में रेड सिग्नल होने के दौरान मेन लेन में लंबा जाम लग जाता है। कभी कभी जाम में फंसे वाहनों को ग्रीन सिग्नल मिलने के बावजूद आगे निकलने की जगह नहीं मिल पाती है। ऐसा होने से दुर्ग से रायपुर जाने वाली मिनी बसों को लेटलतीफी का शिकार होना पड़ता है। इससे बचने के लिए ज्यादातर भारी वाहन और मिनी बसों को उसके चालक द्वारा पूर्व में नगर निगम रोड के पास मेन लेन से सर्विस लेन पर उतार लिया जाता था। मिनी बस चालकों की देखा देखी दूसरे भारी वाहन चालक भी ऐसा करने लगे।


इस वजह से सिरसा चौक पर अव्यवस्था बढ़ता देख ट्रेफिक पुलिस ने कुछ मिनी बसों के खिलाफ चालानी कार्यवाही किया। फिर भी बात नहीं बनी तो नगर निगम ने मेन लेन और सर्विस लेन को आपस में जोडऩे के लिए बीच वाली जगह पर डाली गई मुरुम को खोदकर निकाल दिया है। लेकिन यहां पर रोक लगने के बाद अब भिलाई.3 थाने के पास वाली जगह का इस्तेमाल मिनी बस और भारी वाहनों के चालक अपने वाहन को मेन लेन से सर्विस लेन पर उतारने के लिए कर रहे हैं।
बनी रहती है वाहनों के आपस में भिड़ंत की आशंका
दुर्ग से रायपुर की दिशा में सर्विस लेन से होकर सिरसा चौक पहुंचने वाले मिनी बस और भारी वाहन रेड सिग्नल जम्प करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। मेन लेन पर खड़े वाहन भले ही रेड सिग्नल खुलने का इंतजार करते हैं। लेकिन सर्विस लेन पर आने वाले वाहन रेड सिग्नल होने के बावजूद चौक को पार कर आगे निकलने में किसी तरह का हिचक महसूस नहीं करते हैं। इसकी देखा देखी रायपुर से दुर्ग की दिशा में आने वाले वाहन चालक भी सर्विस लेन पर गुजरते समय रेड सिग्नल की अनदेखी कर रहे हैं। जबकि सिरसा चौक पर चारों ओर से भारी वाहनों की आवाजाही हर समय बनी रहती है। ऐसे में सर्विस रोड पर हो रही मनमानी से आपस में वाहनों के भिड़ंत की स्थिति में कभी भी बड़ी सड़क दुघर्टना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।