

बीएसपी के ई सहयोग में कर्मचारियों का भी बर्थडे दिखाया जाए- बीएमएस
भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की अटेंडेंस ईडीपीआर के द्वारा लगाई जाती है जिसे कर्मचारी अपनी ई सहयोग के माई डीपीआर मैं जाकर देख सकता था पर कुछ समय से उसे बंद कर दिया गया है इस कारण कर्मचारियों को अगर अपना उस दिन का अटेंडेंस देखना हो तो उसे नहीं दिख पा रही है जिससे किसी कारण बस अटेंडेंस लगानी छूट जाए तो उस कर्मचारी को अपनी ही अटेंडेंस लगवाने के लिए बाद में बहुत सारी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है जो काफी पीड़ादायक रहती है इसी विषय को लेकर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने सीएनआईटी की जीएम I/C सोनाली मुखर्जी से मुलाकात की तथा उनसे इस समस्या के बारे में जानकारी दी।

उपाध्यक्ष हरि शंकर चतुर्वेदी पूछा कि क्या अपनी अटेंडेंस देखने का अधिकार कर्मचारी का नहीं है। काम करने के बाद भी यदि किसी की गलती से अटेंडेंस छूटती है तो कर्मचारी कितनी परेशानी उठानी पड़ती है यह समझने की बात है इसलिए हमारी मांग है की पूर्व की तरह माई अटेंडेंस में कर्मचारी की उस दिन की अटेंडेंस दिखनी चाहिए।
उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कर्मचारियों की बर्थडे को ई सहयोग मैं डिस्प्ले किए जाने की मांग रखी उन्होंने कहा की जब अधिकारियों के बर्थडे को ई सहयोग में डिस्प्ले किया गया तब कर्मचारियों की संख्या बहुत अधिक होने के कारण शायद उन्हें सिस्टम में जोड़ना संभव नहीं हो पाया होगा पर आज वर्तमान स्थिति में कर्मचारियों की संख्या अत्यधिक कम होकर लगभग 12000 के आसपास होगी इसलिए अब इसे जोड़ना आसान रहेगा जिस पर जीएम I/C सीएनआईटी ने अपनी सहमति जताई।

संयुक्त महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी अशोक माहौर ने कर्मचारियों के छुट्टी के मेडिकल सर्टिफिकेट को सिस्टम में अपलोड करने के बाद टिकट जनरेट करना पड़ता है इससे कर्मचारियों को कई स्थानों पर सिस्टम उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए कर्मचारियों की मांग है की मेडिकल सर्टिफिकेट को टाइम ऑफिस पूर्व की तरह अपने पास लेकर चेक करें।
उपरोक्त सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के बाद जीएम ने बताया की सीएनआईटी पर्सनल की सलाह पर काम करता है इसलिए इस विषय को लेकर सीजीएम पर्सनल से बात करना उचित होगा।
उसके बाद सभी पदाधिकारियों ने सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर से मुलाकात की तथा सभी विषयों को उनके सामने रखा उन्होंने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया की इस संबंध में सीएनआईटी तथा अपने पर्सनल के अधिकारियों से चर्चा के बाद पूर्व की तरह व्यवस्था को सुधार लिया जाएगा।
उपस्थित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी विनोद उपाध्याय शारदा गुप्ता संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा अशोक माहौर प्रतिनिधि आर के सोनी थे।