किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने के निर्णय से राज्य के किसान होंगे आर्थिक रूप से सुदृढ़-अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग

0:00

किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने के निर्णय से राज्य के किसान होंगे आर्थिक रूप से सुदृढ़-अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग

आज प्रदेश के यशस्वी जनप्रिय किसान हितैषी मुख्यमंत्री मा. श्री भूपेश बघेल जी ने विधानसभा के पवित्र स्थल पर प्रदेश के अन्नदाताओं के हित में स्वर्णिम इतिहास बनाते हुए आगामी सत्र से धान खरीदी के दौरान किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल के स्थान पर 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा किए है ।

आज का दिन प्रदेश के किसानों के साथ साथ पुरे देश के लिए एक गौरवान्वित क्षण है जहां देश भर में किसानों की स्तिथि दयनीय होती जा रही है एवं किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है वही हमारे छत्तीसगढ़ में किसान पुत्र, स्वयं किसान या यूं कहे किसानों के लिए मसीहा बनकर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने किसानों के उत्थान के लिए सरकार बनने के प्रथम दिन से लेकर कर्जमाफी हो या राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो किसानों के जीवन को बेहतर एवं सुव्यवस्थित बनाया है ।

श्री भूपेश बघेल जी के आज के इस घोषणा से किसानों के जीवन में न सिर्फ खुशहाली आएगी बल्कि उनके जीवन को प्रगति के मार्ग में जाने से कोई भी ताकत नहीं रोक पाएगा । सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से इन चार वर्षो में किसानी छोड़ चुके कई किसानों ने खेती की ओर वापसी की है और मुझे पूर्ण विश्वास भी है की आज के निर्णय के बाद समूचे छत्तीसगढ़ का किसान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कायल होंगे ।

एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती रह गई और किसानों को ठगने के अलावा कुछ भी नही कर पाई।इसके पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी के सरकार ने किसानों से 10 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा किए थे उस समय प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस द्वारा किसान हित में धरना प्रदर्शन कर 15 क्विंटल धान खरीदने के मांग किए थे।