
मुंबई पुलिस के डीसीपी डॉ अभिनव देशमुख ने बताया कि ये घटना दोपहर 3.30 बजे की है. वहां एक आदमी ने बिल्डिंग के अंदर चाकू से पांच लोगों पर हमला कर दिया था. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो घायल हैं।
दक्षिण मुंबई में शुक्रवार को एक रिहायशी बिल्डिंग में 54 वर्षीय एक व्यक्ति ने 5 पड़ोसियों पर चाकू से हमला कर दिया. जिनमें से तीन की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. इतना ही नहीं, आरोपी ने हमला करने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुंबई पुलिस के डीसीपी डॉ अभिनव देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 3.30 की घटना है. हमें जानकारी मिली कि एक आदमी एक बिल्डिंग में चाकू हाथ में लेकर कई लोगो पर हमला कर रहा है. हमारी टीम तत्काल वहां पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी 5 लोगों पर हमला कर चुका था और खुद को कमरे में बंद कर लिया था. काफी मशक्कत के बाद हमने उसे पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिसमें से एक क्रिटिकल बताया जा रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम चेतन गाला है और कुछ महीने पहले ही उसका परिवार उसे छोड़कर चला गया था. इसको लेकर वह डिप्रेशन में था. आरोपी को शक था कि पड़ोसियों की वजह से उसका परिवार उसे छोड़कर गया है. इसको लेकर ही उसने हमला किया है।
