

हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उस युवक को तुरंत पकड़ लिया. युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की।
बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक का मामला सामने आया है. पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे के वक्त यह चूक हुई है. प्रधानमंत्री का काफिला जब दावणगेरे से गुजर रहा था. तभी एक युवक उनकी गाड़ी के बिल्कुल करीब पहुंच गया. पीएम के रोड शो के दौरान युवक काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था. हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उस युवक को तुरंत पकड़ लिया. युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की।

बता दें कि तीन महीने के भीतर यह दूसरी बार है, जब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है. इसी साल बीते जनवरी के महीने में कर्नाटक के हुबली में एक बच्चा पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनके करीब पहुंच गया था. मई में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव से पूर्व भाजपा की राज्यव्यापी विजय संकल्प यात्रा के समापन के मौके पर पीएम मोदी बीते शनिवार को कर्नाटक पहुंचे थे. जहां उन्होंने दावणगेरे में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. लेकिन उससे पहले उन्होंने एक रोड शो किया।
सुरक्षा घेरे को तोड़ पीएम मोदी की तरफ बढ़ने लगा था युवक
इसी दौरान अचानक एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए पीएम मोदी की कार की तरफ बढ़ने लगा. लेकिन समय रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का वीडियो शेयर किया है. पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दावणगेरे में रोड शो के दौरान जब पीएम मोदी का काफिला सड़क से गुजर रहा है तो जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं. लोग सड़क किनारे खड़े होकर नारे लगा रहे हैं. इसी बीच एक युवक तेजी से बढ़ता हुआ सड़क की तरफ दौड़ने लगता है।

युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार के ठीक सामने की तरफ पहुंचने की कोशिश करता है. इस दौरान पीएम मोदी हाथ उठाकर जनता का अभिवादन कर रहे होते हैं. पुलिस शख्स को पकड़ लेती है और प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ जाता है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि यह शख्स कोप्पल का रहने वाला है और उसे हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की गई है. दावणगेरे के पुलिस अधीक्षक सी बी ऋष्यनाथ ने इस घटना को सुरक्षा उल्लंघन करार देने से इनकार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा- सुरक्षा में नहीं हुई चूक
पुलिस अधीक्षक ने पीटीआई को बताया, “ऐसा कुछ नहीं हुआ. वह प्रधानमंत्री के करीब नहीं पहुंचा था. उससे पहले ही युवक को पकड़ लिया गया.” डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक कुमार ने एक ट्वीट में कहा, “जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में बताया जा रहा है, आज दावणगेरे में माननीय पीएम की तरह सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगी. यह एक असफल प्रयास था. उसे तुरंत मैंने और एसपीजी ने सुरक्षित दूरी पर पकड़ लिया. इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है.”