
टीम उड़ान ने धूमधाम से मनाई बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
इंटरनेशनल शेड्यूल कास्ट एंड शेड्यूल्ड ट्राइब रिसर्च एंड डेवलपमेंट कोन्फिडिरेशन (उड़ान) जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमदाबाद पश्चिम से सांसद डॉ किरीटभाई सोलंकी पैनल स्पीकर लोकसभा तथा चेयरमैन पार्लियामेंट कमेटी वेलफेयर ऑफ एससी एसटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ भिलाई में टीम उड़ान के द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।

उड़ान के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अशोक कुमार माहौर ने बताया कि सर्वप्रथम बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया 20 पाउंड का केक काटा गया उसके बाद सदस्यों ने पेन कलम वितरित कर संदेश दिया कि कलम की ताकत ही सबसे बड़ी ताकत इसलिए सभी को अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। शिक्षा मनुष्य को हर क्षेत्र में बढ़ने के लिए शक्ति देती है अपने अधिकारों को शिक्षा के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता हैं इसलिए सभी को बाबा साहब के तीन मूल्य सिद्धांतों पर अमल करना चाहिए शिक्षित बनो संगठित रहो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो।
इस अवसर पर अशोक माहौर सुधीर गरहेवाल रामजी कोरी चेतन कुमार, दीनानाथ जैसवार, भागीरथ मेहुरिया।
