0:00
कर्मचारियों का पे पाकिट बढ़ाने के लिए प्रयास जारी इंसेंटिव में होगी बढ़ोतरी – बीएमएस

भिलाई इस्पात मजदूर अपेक्स की एक बैठक ईडी (P&A) एस मुखोपाध्याय के साथ संपन्न हुई जिसमें कर्मचारियों की बहुत सी मांगो के संबंध में एक मांग पत्र गया और चर्चा की गई।
सबसे पहले

- न्यू प्रमोशन पॉलिसी में सुधार की बात रखी गई जिसमें बहुत सी विसंगतियां है प्रबंधन की ओर से इसमें एक कमेटी बनाकर बात करने को कहा गया है।
- इस्पात कर्मियों की 2007 के बाद से अभी तक इंसेंटिव पॉलिसी मैं कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि प्रोडक्शन, लेबर प्रोडक्टिविटी बढ़ी है कोक की खपत घटी है तथा प्रॉफिट में भी लगातार बढ़त रही है।
इस पर प्रबंधन की ओर से जवाब था कि यह केंद्रीय स्तर का मामला है पर सैद्धांतिक रूप से सहमति दी कि इंसेंटिव राशि बढ़ाई जानी चाहिए और इसके लिए प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा। - फेस्टिवल एडवांस 5000 से बढ़ाकर 50 हजार की मांग पर बताया गया की आपकी मांग को ऊपर भेज दिया गया है।
- एक कंपनी एक रूल के तहत सभी को समान छुट्टी दी जानी चाहिए मांग पर अलग-अलग संयंत्र से जानकारी लेकर आगे बात करने को कहा है।
- सभी कर्मचारियों को बीएसपी का मोबाइल सिम दिया जाए
- भिलाई निवास में कर्मचारियों के लिए भी न्यूनतम रेट पर कमरे बुक करवाने की सुविधा दी जाए
इस पर भी सकारात्मक जवाब मिला है - सभी इस्पात क्लबों का संधारण किया जाए तथा सेक्टर 4 एवं सेक्टर 7 क्लब को भिलाई क्लब की तरह बनाया जाए।
8.. भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के बच्चों को भिलाई क्लब तथा स्टील क्लब में स्विमिंग पूल इस्तेमाल करने पर राशि देनी पड़ती है इससे निशुल्क किए जाने की मांग रखी। - कर्मचारियों के मकान की स्थिति बहुत खराब एवं छोटे मकान है उन्हें रिनोवेशन किया जाए तथा सभी को कम से कम 2 बीएचके मकान उपलब्ध करवाएं
- बीएसपी की जमीन पर संचालित निजी स्कूलों में कर्मचारियों के बच्चों की फीस आधी की जाए
- सर्व सुविधा युक्त 4 शव वाहन उपलब्ध करवाए जाए
चर्चा में उपरोक्त विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया और प्रबंधन का रुक सकारात्मक था कुछ विषयों पर सहमति बनी कुछ पर विचार करने का आश्वासन मिला है
चर्चा में मुख्य रूप से आई पी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता सोम भारती विनोद उपाध्याय उमेश मिश्रा संयुक्त महामंत्री रामजी सिंह अशोक माहौर प्रवीण मारडिकर प्रदीप पाल महेंद्र सिंह रवि चौधरी थे