मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। घर पर टहलने के दौरान गिरने से उनके बाएं पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। आंगन में टहलते वक्त फिसलकर गिर गए थे। इलाज के लिए उन्हें रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। घर पर टहलने के दौरान गिरने से उनके बाएं पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। आंगन में टहलते वक्त फिसलकर गिर गए थे। इलाज के लिए उन्हें रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी सर्जरी कर 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इस दौरान पिता का हालचाल जानने सीएम भूपेश बघेल हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने 2 घंटे तक रुककर पिता के स्वास्थ्य संबंधी में डॉक्टर्स से जानकारी ली।
डॉक्टर्स की टीम ने सीएम के पिता का बाइपोलर मॉड्यूलर हेमीआर्थोप्लास्टी ऑपरेशन किया। डॉक्टर्स ने बताया कि बीमारी और उम्र को देखते हुए ऑपरेशन काफी मुश्किल से हुआ। इसमें सफलता भी मिली। नंदकुमार बघेल की हालत में सुधार आया है। न्यूरो सर्जरी की डॉक्टर्स की टीम ने जांच के बाद बताया कि उनको फीमर बोन फ्रैक्चर है, जिसका आपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।