

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हमेशा से ही अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्हें एक रिपोर्टर कि किसी हरकत पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसकी सबसे सामने क्लास ले ली। रिपोर्टर को कहती दिखाई दे रही हैं कि मेरे क्षेत्र के लोगों का दोबारा कभी अपमान मत करना। यहां तक कि वो उस रिपोर्टर के मालिक को फोन करने की बात भी कहती दिखाई दे रही हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पत्रकार पर भड़कतीं हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र सलोन पहुंची थी और वहां पर एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछना चाहा। लेकिन स्मृति ईरानी पत्रकार पर भड़क गईं।
पत्रकार पर भड़कीं स्मृति
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्मृति ईरानी पत्रकार से कहती हुई सुनाई दे रही हैं, “आप अखबार के रिपोर्टर हो लेकिन आप मेरे क्षेत्र का अपमान मत करो। अगर आप मेरे क्षेत्र का अपमान करोगे, (Smriti Irani angry at journalist) तो मैं आपके मालिक को फोन करके कहूंगी। आपको मेरे क्षेत्र का अपमान करने का अधिकार नहीं है।” कांग्रेस ने उनके इस वीडियों को सोशल मीडिया पोस्ट कर केंद्रीय मंत्री पर तंज कसा हैं।
सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई पत्रकारों ने सवाल उठाया की सवाल पूछना जनता का अपमान कब से होने लगा। कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला।