
कर्नाटक। सोशल मीडिया पर विचलित करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला का कटा हुआ दाहिना हाथ दिखाई दे रहा है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि कर्नाटक में दबंगों ने चलती बस में एक महिला का हाथ काट डाला. हालांकि जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. 18 जून को मैसूर जिले के बसवराजपुरा के पास कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में लॉरी द्वारा टक्कर मारे जाने की वजह से यह दुर्घटना घटी।
वायरल वीडियो क़रीब 20 सेकेंड का है. वीडियो में बस की सीढ़ियों के पास बैठी एक महिला का कटा हुआ हाथ दिखाई दे रहा है. साथ ही वहां मौजूद लोग इस दौरान चीखते और चिल्लाते भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य मौजूद होने के कारण हम यहां ज्यादा उल्लेख नहीं कर रहे हैं।

यह तस्वीर आपको विचलित कर सकती है
भाजपा की मुंबई ईकाई के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वसीम आर खान ने वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “कर्नाटक में चलती बस में दबंगों ने महिला का हात काटा, इसके अलावा यह वीडियो कर्नाटक में हाल ही में शुरू हुए शक्ति योजना से जोड़कर भी शेयर किया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है। वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि “कर्नाटक के हुलिनाहल्ली में बस में खिड़की से चढ़ रही एक महिला का हाथ कट गया। महिला को निःशुल्क बस यात्रा की कीमत चुकानी पड़ी”. वायरल वीडियो को फ़ेसबुक पर भी इसी तरह के दावों से शेयर किया गया है। फ़ेसबुक पर मौजूद अन्य पोस्ट्स आप यहां और यहां देख सकते हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है छत्तीसगढ़ की आवाज इस वायरल वीडियो की कही भी और कभी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।