महाराजा अग्रसेन सेवा सदन सरकारी अधिग्रहण से मुक्त

0:00

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 22.11.2021

महाराजा अग्रसेन सेवा सदन सरकारी अधिग्रहण से मुक्त

जिला चिकित्सालय परिसर स्थित “महाराजा अग्रसेन सेवा सदन” को कोविड काल आने पर समिति ने स्वयं ही पहल की और दिनांक 22.03.2020 (जनता कर्फ्यू) के दिन से ही सेवा सदन के भवन को कोविड बीमारी के आइसोलेशन सेंटर के रूप में उपयोग करने हेतु जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंपा था | जिसे बाद में, अक्टूबर 2020 में कलेक्टर कार्यालय के द्वारा कोविड मरीजों के लिए चिकित्सकीय उपयोग हेतु अधिग्रहित कर लिया गया था |

समिति व शहर के सेवा भावी लोगो द्वारा लगतार जन सेवा हेतु निर्मित सेवा सदन को अधिग्रहण मुक्त कराने पहल की जा रही थी,जिसे वर्तमान में कोविड की स्थिति को देखकर कलेक्टर सरगुजा द्वारा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन को सरकारी अधिग्रहण से तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए आवश्यक आदेश जारी कर दिया है | अग्रवाल समाज के लोगों ने कलेक्टर सरगुजा के आदेश पर धन्यवाद देते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की |

गौरतलब है कि सेवा सदन के अधिग्रहण अवधि में भी समिति द्वारा सम्पूर्ण समाज के सहयोग से लगातार सभी गरीब मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन, फ़िल्टर पानी एवं गर्म पानी के साथ-साथ सुबह शाम चाय-बिस्किट की निःशुल्क सेवा लगातार जारी रखी गई थी |

कलेक्टर सरगुजा के आदेश के बाद, सेवा सदन को जिस उद्देश्य से स्थापना की गयी थी (यथा – सम्पूर्ण संभाग के ग्रामीण इलाको से आने वाले गरीब एवं जरुरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन, पानी, आवास के सुविधा के साथ-साथ अन्य मुलभुत सुविधाएं जैसे – स्नानागार, शौचालय आदि) के लिए फिर से नई उर्जा के साथ समाज सेवा में समर्पित किया जायेगा |

भवदीय

महाराजा अग्रसेन सेवा समिति
अम्बिकापुर