तमिलनाडु में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन के अंदर अचानक आग लग गई। रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी, इस दौरान ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लग गई। जिसमें आठ यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे को लेकर मदुरै रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है। ट्रेन में सवार अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब सवा पांच बजे की है। घटना के वक्त ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पड़ रूकी हुई थी। इसी दौरान ट्रेन के टूरिस्ट कोच से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद देखते ही देखते कोच धू-धू कर जलने लगी। सुबह का वक्त होने के कारण अधिकांश यात्री सोए हुए थे। आग की उठती लपटों से उनकी नींद खुली। इसके बाद डिब्बे में खलबली मच गई। यात्री मदद के लिए चिल्लाए।
ट्रेन में आग लगने की खबर जैसे ही रेलवे के अधिकारियों तक पहुंची हड़कंप मच गया। आननफानन में घटनास्थल की ओर फायर ब्रिगेड की टीम को रवाना किया। घंटों मशक्कत के बाद ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग ने ट्रेन के अन्य कोचों को अपनी चपेट में नहीं लिया। जिस कोच में आग लगी थी, वह पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है।
इस हादसे की वजह क्या है फिलहाल रेलवे के अधिकारी इसके बारे में कुछ भी बात करने से बच रहे हैं। इस हादसे में घायल हुए लोगों को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना में जिंदा जले आठ लगों के शवों की शिनाख्त की जा रही है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दक्षिण रेलवे ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच की बात कही है।