कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है, जिसके बाद 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के रेट 1,839.50 रुपये हो गए हैं।
त्योहारी सीजन के बीच तेल कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अक्टूबर की पहली तारीख से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस LPG Price Hike के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर के दाम 1731.50 रुपये हो गए हैं।
जानें अन्य महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट
कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है, जिसके बाद 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के रेट 1,839.50 रुपये हो गए हैं। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के रेट 204 रुपये बढ़कर 1,684 प्रति सिलेंडर तक पहुंच गए हैं। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 203 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 1,898 रुपये में बिक रहे है।
सितंबर में घटे थे कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
एक सितंबर को तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,522 रुपये हो गई थी। इसके अलावा, अगस्त के महीने में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की थी।