

भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी
आज दिनांक 27 नवम्बर को स्वामी विवेकानंद भवन स्मृति नगर में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी,खनिज निगम के अध्यक्ष एवं भिलाई नगर निगम के पर्यवेक्षक श्री गिरीश देवांगन जी,श्री अर्जुन तिवारी जी,विधायक श्री देवेंद्र यादव जी,भिलाई शहर जिला प्रभारी श्री लाल जी चंद्रवंशी जी सुबह 11 बजे से भिलाई नगर निगम चुनाव में 70 वार्डों से पार्षद पद के दावेदारों से रूबरू हुए।
जिला अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से आये पर्यवेक्षकों ने चुनाव लड़ने वाले सभी 70 वार्डों के एक-एक दावेदारों को वार्डवॉर बुलाकर उनसे विस्तार से बातचीत कर सभी से आवेदन लिए,चुनाव संदर्भ में इच्छुक दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की।
