वैशाली नगर विधानसभा: विधायक प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर काली पूजा पंडालों में पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि का माता से लिया आशीर्वाद

0:00

वैशाली नगर विधानसभा: विधायक प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर काली पूजा पंडालों में पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि का माता से लिया आशीर्वाद

वैशाली नगर विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने दीपावली के रात स्मृति नगर काली बाड़ी,नेहरू नगर,राधिका नगर काली बाड़ी,हाउसिंग बोर्ड काली बाड़ी एवं वैशाली नगर काली बाड़ी सहित विभिन्न स्थानों में आयोजित काली पूजा पंडालों पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। तथा प्रसाद ग्रहण किया।

वैशाली नगर की जनता को दीपावली तथा काली पूजा की बधाई दी।

इस दौरान साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा,संजीत चक्रवर्ती,शिशिर ठाकुर,गोरा विमान दास,मानव सेन,विधुत चौधरी,रतन दास गुप्ता,काजल चक्रवर्ती,अमल तालुकदार,सुप्रियो बोस,सरषिष घोष,कमलेश देवांगन सहित अन्य उपस्थित थे।