पैरों के नीचे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रखने पर हुआ विवाद, मिचेल मार्श को गालियां दे रहे हैं लोग!

0:00

2023 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसा छठवीं बार था जब ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताब को जीता है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा सामने आया जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मिचेल मार्श की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वो अपने पैरों को प्रतिष्ठित वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर रखकर बैठे हुए हैं। जैसे ही ये तस्वीर सामने आया बवाल मच गया और इसके एक विवादित हरकत के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

इस तस्वीर को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था और तस्वीर आग की तरह भारत में वायरल हो रही है। लोगों की तरफ से इस तस्वीर पर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही है और कहा जा रहा है कि ये काफी अपमानजनक है।

क्या बोल रहे हैं यूजर्स?

मिचेल मार्श की इस हरकत पर एक यूजर ने लिखा है, ”जिसे कदर नहीं उसको ही मिलता भाई सब कुछ #Fact.” एक ने लिखा, ”भाई उसकी ट्रॉफी है वो चाहे जो कुछ करे।” एक ने लिखा, ”और यहां से ऑस्ट्रेलिया का पतन शुरू।” एक ने लिखा, ”वो उनका कल्चर है।

अब क्या इसकी आरती उतारेगे।” एक ने लिखा, ”घृणित व्यवहार ट्रॉफी के लिए कोई सम्मान नहीं।” एक ने लिखा, ”जाहिल हैं ऑस्ट्रेलियाई।” एक का कहना था, ”उनके पोज का मतलब है उनके पैरों के नीचे की दुनिया। वे ट्राफियों को एक सामान्य चीज़ की तरह देखते हैं।”