कलेक्टर ने बैलेट पेपर खुलवा दिया, वायरल वीडियो पर सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान,मीडिया के सामने बताई दिल्ली जाने की यह वजह

0:00

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) दोपहर दोपहर 12 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि – कल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे ) के किताब सर्विंग इन पॉलिटिक्स के किताब का विमोंचन होगा। इसके लिए उन्हें भी आमंत्रित किया गया हैं। इसके लिए वे दिल्ली जा रहे हैं।

विधेयक रोकने पर दिया बड़ा बयान
राज्यपालों के विधेयक रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी मामले में भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सभी राज्यपालों के लिए है। यहां के राज्यपाल के लिए भी है। राज्यपाल को इसका संज्ञान लेना चाहिए, और विधेयक को लेकर जो करना चाहते हैं, करना चाहिए।

अजय चंद्राकर के कब्जा वाले पोस्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बालाघाट में वहां कलेक्टर ने बैलेट पेपर खुलवा दिया, और बीजेपी यहां हल्ला कर रही है. ऐसा ये अधिकारी और कर्मचारियों पर दबाव बनाकर करेंगे या खुद करते हैं और दूसरे पर आरोप मढ़ते हैं. ईडी और आईटी का इतना दबाव है कि उससे बड़ा दबाव किसी का नहीं हो सकता. यहां के लोग महसूस भी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बालाघाट में जो हुआ उसके बारे में भारतीय जनता पार्टी पहले कुछ बता दे कि किसके दबाव में किया.? पूरा स्ट्रांग रूम खुलवा दिया. यह किसके दबाव में किया है? बिलासपुर में शिकायत करने पहुंच गए. पहले अपने बारे में बताएं।