कौन बनेगा मुख्यमंत्री?: सीएम का नाम बीजेपी ने किया तय,रायपुर आ रहे हैं पर्यवेक्षक,

0:00

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब बीजेपी में सीएम फेस को लेकर मंथन तेज हो गया है. सरकार गठन को लेकर दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक भी हुई. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी जल्द की जा सकती है. इसके बाद 9 दिसंबर को रायपुर में विधायक दल की बैठक हो सकती है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इधर सूबे में बीजेपी की सरकार बनते ही आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग भी लगातार उठने लगी है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत तीन राज्यों में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक भी हुई. संगठन की तरफ से कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी जल्द की जा सकती हैं।

माना जा रहा है कि 8 दिसंबर को पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ पहुंच सकते हैं. वही 9 दिसंबर को राज्य में विधायक दल की बैठक होने की बात भी सामने आ रही है. विधायक दल की बैठक के साथ राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा मुख्यमंत्री का चेहरा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर आखिरी फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा. सीएम फेस के लिए छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विष्णु देव साय, रेणुका सिंह, गोमती साय, ओपी चौधरी के नामों पर चर्चा हो रही है. जिस तरह भाजपा की नीति रही है, कुछ दूसरे बड़े नाम भी हो सकते हैं. इस पर फैसला जल्द ही होने वाला है।

मंत्रिमंडल में जगह बनाने की दौड़

मुख्यमंत्री चेहरे की चर्चा के बीच कुछ नए विधायक मंत्रिमंडल में जगह बनाने को लेकर भी जोर आजमाइश कर रहे हैं. बता दें कि टिकट वितरण के समय पुराने और नए दोनों ही चेहरे को ध्यान दिया गया था, जीत के बाद पुराने बड़े चेहरे मंत्रिमंडल में तो आएंगे ही नए चेहरों को भी मौका देने की बात कही जा रही है. मंत्रिमंडल में किसे रखना है, यह फैसला भी विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा।