0:00


आज बी एम सी सी सेक्टर 10 भिलाई पेट्रोल पंप में हैप्पी शॉप का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन एच पी सी एल के रीजनल मैनेजर श्री नितिन श्रीवास्तव जी एवं सेल्स ऑफिसर श्री गौरव पाल जी और श्री सरोज लेंका जी के द्वारा किया गया।
यह ग्लोब चौक पर स्थित वही पंप है जहां महिलाओं के लिए अलग से पिंक आईलैंड बनाया गया है जिसको सिर्फ महिला कर्मचारी ही ऑपरेट करती हैं ।
हैप्पी शॉप में सभी तरह के घरेलू सामानों की बिक्री की जाएगी एवं ज्यादा ऑर्डर होने पर निशुल्क घर पहुंच सेवा भी दी जाएगी ।
श्री वीनू जैन ने सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
