10 रुपए की टिकट लेकर चिड़ियाघर घुसा शख्स, बन गया बाघ का नाश्ता, मिली आधी खाई लाश।

0:00

भारत के पंजाब से एक दर्दनाक मामला सामने आया. यहां एक चिड़ियाघर में बाघ के बाड़े से एक इंसान की आधी खाई लाश मिली. बाघ ने लाश मिलने तक आधी बॉडी खा ली थी।

हादसे कभी भी हो जाते हैं. इस वजह से इंसान को हर समय सतर्क रहने की हिदायत दी जाती है. जरा दी लापरवाही भी जानलेवा हादसा बन सकती है. लेकिन कई बारे लोग जानते हुए मौत के मुंह में घुस जाते हैं. इसकी वजह चाहे जो हो, लेकिन कीमत होती है जान की. हाल ही में पंजाब के एक चिड़ियाघर से शॉकिंग मामला सामने आया. यहां एक बाघ के बाड़े से इंसान की आधी बॉडी मिली।

जी हां, पंजाब के बहावलपुर में करीब 81 साल पुराने चिड़ियाघर में से ये मामला सामने आया. मामले का खुलासा तब हुआ जब चिड़ियाघर में एक बाघ को इंसान का जूता मुंह में दबाकर घूमते देखा गया. ज़ू स्टाफ ने जब बाघ के मुंह में जूता देखा तो उन्हें शक हुआ. चिड़ियाघर में तीन बाघ हैं. सबके बाड़ों को चेक किया गया. इस दौरान एक बाड़े से इंसान की आधी खाई हुई बॉडी मिली. जिसके बाद वहां हंगामा मच गया और आनन-फानन में चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया।

बेहद पुराना है चिड़ियाघर
बात अगर पंजाब के इस चिड़ियाघर की करें, तो ये आजादी से पहले खोला गया था. 1942 में खुले इस चिड़ियाघर में सैलानियों की भीड़ लगी रहती है. इस चिड़ियाघर में एंट्री टिकट मात्र 10 रुपये की है. यहां के अधिकारी ज़हीर अनवर ने बताया कि हो सकता है कि मरने वाला शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त हो. क्यूंकि कोई समझदार इंसान तो बाघ के बाड़े में कूदने की गलती नहीं करेगा. मामले की जांच की जाएगी और उसके आधार पर तय होगा कि अब ये ज़ू कब खुलेगा।