सुजुकी स्विफ्ट क्रास एसयूवी जल्द होगी लांच

0:00

नई दिल्ली । सुजुकी कंपनी स्विफ्ट पर आधारित एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की यह छोटी एसयूवी भारत में टाटा पंच से सीधी टक्कर लेगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह कार इग्निस से ऊपर और विटारा से नीचे प्लेस की जाएगी।
हालांकि अभी इंडिया लॉन्च की कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन लॉन्च होने के बाद भी इसका सफर कठिन होने वाला है क्योंकि इसकी सीधी टक्कर टाटा पंच से होगी।इस कार को कंपनी सुजुक स्विफ्ट क्रॉस नाम से लॉन्च करोगी। भारत में मारुति के साथ यह कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट क्रॉस नाम से लॉन्च हो सकती है। बात करें सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक की तो माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।दरअसल, भारत में प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड रेगुलर हैचबैक कारों की अपेक्षा कम है, ऐसे में कंपनी प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने से डरती है।
वैसे तो मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में कितने में लॉन्च किया जाएगा, ये देखने की बात है। फिलहाल यह कार यूके समेत अन्य यूरोपीय देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत भी रेगुलर स्विफ्ट से ज्यादा होगी। साथ ही फीचर्स में इसमें अपडेटेड होंगे।