कपिल देव ने मूवी का ट्रेलर शेयर करते हुए कहा- मेरी टीम की कहानी

0:00

भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में विश्व कप दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने ’83’ मूवी का ट्रेलर साझा करते हुए काफी उत्साहित नजर आए। भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में विश्व कप दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने ’83’ मूवी का ट्रेलर साझा करते हुए काफी उत्साहित नजर आए। कपिल ने मूवी को ट्रेलर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी टीम की कहानी’।
कबीर खान ने 1983 में भारतीय टीम द्वारा पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की कहानी और खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप के सफर को दर्शाते हुए इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में रणवीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं और दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं और यही कारण है कि दर्शकों को यह काफी पसंद आ रही है। इसमें रणवीर सिंह हूबहू कपिल देव की तरह लग रहे हैं। फिल्म के बाकी किरदार भी किसी मामले में कम नजर नहीं आ रहे हैं। रणवीर सिंह की इस फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 47 सेकंड का है, जिसमें 1983 में हुए क्रिकेट के वर्ल्ड कप की कहानी को देशभक्ति और जज्बे की माला में पिरोकर दिखाया गया है।
गौरतलब है कि 25 जून 1983 को भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम की कमान तब कपिल देव के हाथों में थी और उनके अलावा सुनील गावस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, एसएम पाटिल, कीर्ति आजाद, रॉजर बिन्नी, मदन लाल, सईद किरमानी और बलविंदर संधू प्लेइंग XI का हिस्सा थे।