कार और माजदा आमने सामने हुई जोरदार टक्कर,3 लोग हुए घायल..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

0:00

जांजगीर चांपा – जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के HN 49 सड़क में माजदा और कार में आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है।

हादसे में कार में सवार पति पत्नी और स्कूटी में सवार युवती भी चपेट में आने से चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल जांजगीर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहा महिला की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार, CG 04 PD 7062 में कार में वाशु सीदार 50 वर्ष और स्वीटी सिदार 41वर्ष दोनो पति पत्नी जांजगीर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे, वही स्कूटी में सवर अकांछा उम्र 25 को बचाने के दौरान अकलतरा की ओर से जा रही माजदा 407 गाड़ी से आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है, जिससे कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है वही कार में बैठे पति-पत्नी घायल हो गए |

वही हादसे में स्कूटी सवार युवती भी चपेट में आने से चोट आई है। कार में सवार महिला फसी हुई थी किसी तरह से कार से बाहर निकाला गया तीनो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लगाया गया, जिसमे स्वीटी को गंभीर चोट आने पर बिलासपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद माजदा वाहन 407 जो कि सड़क किनारे दीवार से जा टकराई है माजदा चालक मौके से फरार हो गया है।