कांग्रेस स्थापना दिवस पर कल नागपुर से फूंकेगी लोस चुनाव का बिगुल,छत्तीसगढ़ से हजारों कांग्रेसी होंगे रवाना

0:00

कांग्रेस स्थापना दिवस पर नागपुर से फूंकेगी लोस चुनाव का बिगुल,छत्तीसगढ़ से हजारों कांग्रेसी होंगे रवाना

कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 139वां स्थापना दिवस समारोह नागपुर में आयोज‍ित करने जा रही है. इस अवसर पर पार्टी नागपुर में एक बड़ी रैली का आयोजन भी करेगी, ज‍िसमें पार्टी के सभी सी‍न‍ियर नेता श‍िरकत करेंगे।

कांग्रेस पार्टी के महासच‍िव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि स्‍थापना द‍िवस पर आयोज‍ित होने वाली रैली में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. इसमें करीब 10 लाख से ज्‍यादा लोगों के श‍िरकत करेंगे।

28 दिसंबर को 139वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस पार्टी नागपुर में एक बड़ी रैली आयोजित करेगी, जिसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे। रैली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बेज, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि नागपुर की रैली के माध्यम से कांग्रेस लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी।

जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 138 वर्ष पूर्ण होने पर तथा 139 वां स्थापना दिवस के अवसर पर ।।है तैयार हम।। राष्ट्रीय रैली का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2023 को ढिंगोरी नाका, नागपुर में है जिसमे सभी कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।