जहाज हुआ हाईजैक: अरब सागर में जहाज अगवा, चालक दल में 15 भारतीय भी, एक्‍शन में इंडियन नेवी

0:00

लाइबेरिया के एक जहाज को सोमालिया के करीब अगवा करने की कोशिश की गई थी. यूकेटीएमओ से जहाज के चालक दल ने इमरजेंसी मदद मांगी थी. उसके बाद इंडियन नेवी ऐक्शन में है. अगवा जहाज पर सवार लोगों को बचाने के लिए आईएनएस चेन्नई को भेजा गया है।

लाइबेरिया के अगवा किए गए जहाज(MV Lila Norfolk) पर हम लगातार नजर रख रहे हैं. किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस जहाज के चालक दल में कुल 15 भारतीय भी है. अगवा जहा की तरफ आईएनएस चेन्नई को रवाना कर दिया गया है. अगवा जहाज के चालक दल ने यूकेटीएमओ से संपर्क साध मदद मांगी थी. चालक दल की अपील पर इंडियन नेवी तुरंत ऐक्शन में आई और मदद के हाथ बढ़ाए. लाइबेरिया जहाज के चालक दल ने जानकारी दी थी कि चार जनवरी को करीब पांच से 6 अज्ञात लोग जहाज पर सवार हो गए थे और सोमालिया के करीब अगवा करने की कोशिश की थी।

ऐक्शन में इंडियन नेवी
नेवी ने कहा कि ऐक्शन में आते हुए हमने एक एमपीए लॉन्च किया और जहाज की सहायता के लिए समुद्री सुरक्षा संचालन के लिए तैनात आईएनएस चेन्नई को डायवर्ट कर दिया है. विमान ने 05 जनवरी 24 की सुबह जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जहाज के साथ संपर्क स्थापित किया गया है।

नौसेना के विमान गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और आईएनएस चेन्नई सहायता प्रदान करने के लिए जहाज को बंद कर रहा है. क्षेत्र में अन्य एजेंसियों/एमएनएफ के समन्वय से समग्र स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. भारतीय नौसेना अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और फ्रेंडली विदेशी देशों के साथ क्षेत्र में व्यापारिक शिपिंग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. नौसेना का कहना है कि हम लोग विमान पर गहन निगरानी रख रहे हैं. यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था।