17वीं पुरूष और 13वीं महिला फेडरेंशन कप नेशनल सायकल पोलो चैम्पियनशिप 2023-2024 भिलाई में संपन्न,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विजेताओं को किया पुरस्कार वितरण

0:00

सायकिल पोलो का विश्वस्तरीय समापन

भिलाई स्टील प्लांट सायकिल पोलो क्लब भिलाई एवं छत्तीसगढ़ सायकिल पोलो एसोसिएशन के तत्वाधान में हो रहे राष्ट्रीय सायकिल पोलो मैच का समापन समारोह डॉ रमन सिंह के आतिथ्य में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

समापन समारोह की अध्यक्षता भिलाई के महापौर नीरज पाल ने की विशेष अतिथि के रूप में भिलाई स्टील प्लांट प्रमुख अनिर्बान दास गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि डोंगरगढ़ पुर्व विधायक विनोद खांडेकर व साजा पुर्व विधायक लाभचंद
बाफना,एस स्वामीनाथन,जितेंद्र सपकाले,रघुवेन्द्र सिंह,गजानंद बुराडे व तुलसी साहू व उपस्थित थी।

मुख्य अतिथि रमन सिंह सबसे पहले फाइनल महिला और पुरूष टीम से मिले एवं सभी खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी तत्पश्चात महिला और पुरूष दोनों वर्ग का फाइनल मैच देखा। महिला वर्ग फाइनल में छत्तीसगढ़ ने केरल को 16-4 से हराया,वही पुरुष वर्ग में
इंडियन एयरफोर्स ने टेरिटोरियल आर्मी को 15- 6 से हराया।
आज हुये कुल 3 मैच में आज का पहला मुक़ाबला तीसरे स्थान के लिये खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने इंडियन आर्मी को 11-8 से हराया।

इस सम्पूर्ण आयोजन में खिलाड़ियों को दिये जाने वाले सभी पुरस्कार स्व. दलजीत सिंह बेदी जी की स्मृति में दिये गये जो करमजीत सिंह बेदी के पिता थे।
वही प्रमोद सिंह और अतुल चंद साहू ने सायकिल पोलो के इस आयोजन को सफल बनाने 4 – 4 सायकिल दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव ने 160 खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था की वही भिलाई स्टील प्लांट सायकिल पोलो क्लब की और से 8 राज्यों से आये ऑफिसर के रहने और खाने की व्यवस्था की गयी।


रमन सिंह ने अपने भाषण में सबसे पहले सायकिल पोलो के 2005-06 में हुये भारत और पाकिस्तान के मैच के बारे में बताया उस रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत आज तक याद है औऱ आज छत्तीसगढ़ की महिला टीम के खेल को देखते हुये ऐसा लगा कि ये बालिकाएं भारतीय टीम प्रतिनिधित्व कर सकती है l वही पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ को प्राप्त तीसरे स्थान प्राप्त होने पर और अधिक मेहनत करने की बात कही, पुरूष वर्ग के फाइनल मैच के उपविजेता टेरिटोरियल आर्मी एवं विजेता टीम इंडियन एयर फोर्स को
बधाई दी । छत्तीसगढ़ के सभी खेल के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार पहले की तरह सभी खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिये सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेगी और सायकिल पोलो के इस अविस्मरणीय आयोजन के लिये एसोसिएशन के सभी सदस्य और भिलाई स्टील प्लांट को साधुवाद दिया ।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी निशु पाण्डेय ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि अपने भाषण में भिलाई स्टील प्लांट निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता ने 8 राज्यों से आये सभी 160 खिलाड़ियों का स्वागत करते हुऐ कहा कि भिलाई स्टील प्लांट ” स्टील निर्माण ” के साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रही है। हमे गर्व है कि भिलाई का खिलाडी अपने अच्छे प्रदर्शन से देश और दुनिया मे अपना सकारात्मक नाम कर रहा हैं l

छत्तीसगढ़ के भिलाई में हो रहे इस राष्ट्रीय आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र सायकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष व ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह के साथ छत्तीसगढ़ सायकल पोलो एसोसिएशन के सभी पदाधिकारि गण अध्यक्ष- डॉ रमेश श्रीवास्तव, सचिव -पी एम कान्हे,उपाध्यक्ष- करमजीत सिंह बेदी , ई .वी सुनील ,प्रमोद सिंह अतुल चंद साहू ,एस.के. टिंगुरिया, एस.वी. नंदनवार ,सोमनाथ श्रीवास , योगेश कुमार गुप्ता , सहसचिव – वी.आर. चन्नावार , देव प्रकाश वर्मा , कोषाध्यक्ष – तोषेन्द्र कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी- निशु कुमार पाण्डेय , राजेश शर्मा ,कार्यकारी सदस्य – राकेश शर्मा ,मदन सेन व दीपक कौशल के साथ इस आयोजन में उपस्थित अतिथि शारदा गुप्ता ,अजय जैन ,छोटू चावला,दिनेश लोहिया अन्य अतिथि गण उपस्थित थे l